केबीसी में बिहार के सुशील कुमार ने जीते पांच करोड़ by livehindustan.com

बिहार निवासी सुशील कुमार के लिये दीपावली एक दिन पहले ही आ गई और वह पहले ऐसे व्यक्ति बन गये हैं जिन्होंने लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के पांचवें सत्र में मंगलवार को पूरी ईनाम राशि पांच करोड़ रुपये जीत ली।

सूत्रों ने बताया कि केबीसी की शूटिंग के दौरान सुशील ने महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा पूछे गये पांच करोड़ रुपये का सही जवाब देकर इसे जीत लिया। यह संभवत: भारतीय गेम शो इतिहास में जीती गयी सबसे बड़ी ईनामी राशि है।

हाल ही में शादी करने वाले कुमार एक कंप्यूटर आपरेटर हैं और बिहार में एक अंशकालिक ट्यूटर हैं। इससे पहले केबीसी के चौथे संस्करण में झारखंड की रहने वाली राहत तसलीम ने एक करोड़ रुपये जीते थे। चैनल सूत्रों ने बताया कि सोनी टीवी पर यह एपिसोड दो नवंबर को दिखाया जायेगा।

[[., read more at केबीसी में बिहार के सुशील कुमार ने जीते पांच करोड़ by livehindustan.com

Comments

Popular posts from this blog

थारु जाति विहारमा शरण लिन जाँदैनन् : राजकुमार लेखी !!

Do you love word search games? Create your own or play it for free at Nepazing.com

"तिर्थाटनका लागि हिडेकाहरु दुर्घटनामा, १८ को मृत्यु " :: ekantipur.com