सुशील बने करोड़पति : देखने के लिए टीवी से चिपके रहे लोग by नईदुनिया.कॉम
पटना । मोतिहारी के सुशील के बाद बिहार के एक और लाल ने केबीसी में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। पटना के अनिल कुमार ने एक करो़ड़ जीत लिए हैं। वे बैंक ऑफ इंडिया में काम करते हैं। इस कामयाबी का प्रसारण ९ नवंबर को होगा। इस तरह सप्ताह भर के अंदर बिहार के दो प्रतियोगियों को सफलता मिली। अनिल ११ साल से केबीसी में भाग लेने का प्रयास कर रहे थे।विनय परिहार
हौसला बुलंद हो तो सफलता खुद चरण चूमने चली आती है। मोतिहारी के सुशील ने केबीसी में सफलता के झंडे गा़ड़कर इस कथ्य को प्रमाणित किया है। बुधवार को सुशील की सफलता का टीवी से प्रसारण देखकर उनके परिजन और दोस्त खुशी से झूमते। उधर सुशील अपनी पत्नी को गले लगा रहे थे और इधर उनके मोहल्ले में लोग एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई देते रहे। कौन बनेगा करो़ड़पति का प्रसारण देखने उनके मोहल्ले में शुभचिंतकों की भी़ड़ टीवी से चिपकी रही। पिता अमरनाथ इसे छठ मइया की कृपा मानते हैं और ससुर कृष्णा प्रसाद ने अपने दमाद के लिए इस छठ पर कोसी भराई भी की। इलाके का नाम रोशन करने वाले इस गुद़ड़ी के लाल को बिहार का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। यूं तो सुशील की सफलता की जानकारी पूरे देश को धनतेरस के दिन ही मिल गई थी लेकिन टीवी प्रसारण देखने की ललक बुधवार तक बनी रही। सुशील ने केबीसी में पांच करो़ड़ का जैकपाट जीता तो पिता का सीना गर्व से चौ़ड़ा हो गया।
[[.. Read more at सुशील बने करोड़पति : देखने के लिए टीवी से चिपके रहे लोग by नईदुनिया.कॉम ..]]
हौसला बुलंद हो तो सफलता खुद चरण चूमने चली आती है। मोतिहारी के सुशील ने केबीसी में सफलता के झंडे गा़ड़कर इस कथ्य को प्रमाणित किया है। बुधवार को सुशील की सफलता का टीवी से प्रसारण देखकर उनके परिजन और दोस्त खुशी से झूमते। उधर सुशील अपनी पत्नी को गले लगा रहे थे और इधर उनके मोहल्ले में लोग एक-दूसरे से गले मिलकर बधाई देते रहे। कौन बनेगा करो़ड़पति का प्रसारण देखने उनके मोहल्ले में शुभचिंतकों की भी़ड़ टीवी से चिपकी रही। पिता अमरनाथ इसे छठ मइया की कृपा मानते हैं और ससुर कृष्णा प्रसाद ने अपने दमाद के लिए इस छठ पर कोसी भराई भी की। इलाके का नाम रोशन करने वाले इस गुद़ड़ी के लाल को बिहार का ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है। यूं तो सुशील की सफलता की जानकारी पूरे देश को धनतेरस के दिन ही मिल गई थी लेकिन टीवी प्रसारण देखने की ललक बुधवार तक बनी रही। सुशील ने केबीसी में पांच करो़ड़ का जैकपाट जीता तो पिता का सीना गर्व से चौ़ड़ा हो गया।
[[.. Read more at सुशील बने करोड़पति : देखने के लिए टीवी से चिपके रहे लोग by नईदुनिया.कॉम ..]]
Comments
Post a Comment